India will face West Indies in the first T20I at the Rajiv Gandhi International Stadium here on Friday (December 6). West Indies are the reigning T20 World Champions but that will come hardly into picture against Virat Kohli and his band in their own backyard. The Indians will be clear favourites to win the three-match T20I series and let's take a closer look. The Indian team is on a roll recently trouncing South Africa and Bangladesh at home with consummate ease. Virat Kohli is back into the T20 fold after taking a break against the Bangladesh.
विंडीज क्रिकेट टीम 6 दिसंबर को भारत के खिलाफ तीन अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों की सीरीज का आगाज करेगी. मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा, जहां कप्तान विराट कोहली हर हाल में जीत हासिल करना चाहेंगे ताकि आत्मविश्वास के साथ आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप में कदम रखा जाए. वहीं मेहमान टीम विंडीज के लिए भारत दाैरे पर ये टी20 सीरीज जीतना आसान नहीं रहेगा. किरोन पोलार्ड की कप्तानी में विंडीज के लिए विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम को रोकना मुश्किल रहेगा. हाल ही में भारत ने अपने घर आई बांग्लादेश टीम को 2-1 से पराजित किया था.
#IndiavsWestIndies #INDvsWI #TeamIndia #ViratKohli